अमेरिका, इजरायल, मिस्त्र और कतर के वार्ताकार काहिरा में इजरायल हमास युद्ध का समाधान निकालने में विफल रहे। इस बीच, इजरायली टैंकों ने रफाह के पूर्वी इलाके में सोमवार को रातभर गोले बरसाए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बीते 24 घंटे में 133 फलस्तीनी मारे गए हैं। विफल रही वार्ता उल्लेखनीय है मिस्त्र की राजधानी काहिरा में अमेरिका, मिस्त्र, इजरायल और कतर के वरिष्ठ अधिकारियों ने बंधकों की रिहाई, स्थायी युद्धविराम को लेकर तीन चरण की रूपरेखा तैयार करने के लिए मंगलवार को वार्ता शुरू। इजरायली खुफिया एजेंसी के प्रमुख डेविड बर्नी भी वार्ता में शामिल हुए। लेकिन इस बातचीत में किसी बिंदु पर सहमति नहीं बन सकी।