पश्चिम बंगाल के कलाइकुंडा में ट्रेनिंग उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का हॉक एमके-132 ट्रेनर विमान हादसाग्रस्त हो गया. हादसे से ठीक पहले दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हुए. इस घटना में किसी आम नागरिक या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है. भारतीय वायुसेना के पूर्वी कमांड ने कहा है कि इस मामले की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी हो रही है. हादसे की वजह खोजी जाएगी. हादसा 13 फरवरी की दोपहर 3 बजे के आसपास हुई है. हादसे के बाद एयरक्राफ्ट मिदनापुर जिले एक गांव में गिरा, जहां इसे देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए. बाद में पुलिस और वायुसेना के अधिकारियों ने इलाके को अपने घेरे में लिया. हादसे की जांच चल रही है.
Posted inNational WEST BENGAL