रानीगंज श्री श्याम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और रानीगंज के ऐतिहासिक हुजूर गौसे बंगाला के सालाना उर्स मेला को लेकर रानीगंज थाना परिसर में एक शांति बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से रानीगंज श्री श्याम बाल मण्डल ओर रानीगंज मेला कमेटी के सादस्यों को दिशा निर्देश दिया गया। आगमी 18 फरवरी को कलश शोभायात्रा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत होगी। साथ ही श्री सालासर धाम के कथा वाचकों द्वारा श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। 19 फरवरी को श्री राणी सती दादीजी का मंगल पाठ और 20 फरवरी को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ होगा। 21 फरवरी को मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले विग्रहों का नगर परिक्रमा की जाएगी। 22 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में भारी संख्या में भक्तों का समागम होगी,साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया गया है वही रानीगंज के मशहूर हुजूर गौसे बंगाला का सालाना उर्स 19 से शुरू होने वाला है जो की 28 फ़रवरी को चलेगा। इस उर्स मेले में सिर्फ पश्चिम बंगाल के ही नहीं देश विदेशों से भी लोग आते हैं। इस दोनों आयोजनों में सैकड़ो संख्या के भीड़ की आशंका है। ऐसे में पुलिस प्रशासन के द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एवं शांति व्यवस्था बनाएं बनाने के लिए खास व्यवस्था किया जा रहे हैं। इस बैठक के दौरान आसनसोल कमिश्नरेट के एसीपी विमल मिर्धा,रानीगंज थाने के आईसी सुशीम गाँगुली,रानीगंज बोरो के चेयरमैन मुज्जामिल सहज़ादा अंसारी,रानीगंज शहर के अध्यक्ष रुपेश यादव,ट्रैफ़िक प्रभारी चितात्तोस मण्डल,दमकल विभाग,बिजली विभाग,श्री श्याम बाल मण्डल रानीगंज चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स,उर्स मेला कमेटी के सदस्यगण मौजूद थे। इस दौरान बैठक में एसीपी विमल मिर्धा ने कहा कि खाटू श्याम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी श्याम बाल मंडल के सदस्यों को दिशा निर्देश जारी किए गए विशेष कर उच्च माध्यमिक परीक्षा को देखते हुए मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जो रैलियां निकालेंगे उनको लेकर करें निर्देश जारी किए गए ताकि किसी भी उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी को कोई परेशानी ना। वही रानीगंज थाने के आइसी सुशीम गाँगुली ने कहा की मेला में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे पार्किंग इलाके में भी सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करनी होगी। खासकर मेला कमेटी में जो वॉलिंटियर्स रहेंगे उनको किसी भी हालत में कानून को अपने हाथ में नहीं लेना है अगर कहीं पर कोई परेशानी खड़ी होती है तो तुरंत पुलिस प्रशासन को जानकारी देनी होगी। यह दोनों विशाल आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। प्रशासन और आसनसोल नगर निगम इन दोनों आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से साथ है।
Posted inWEST BENGAL