कई साल तक युद्ध झेल चुके लीबिया के समंदर अब नई जंग का सामना कर रहे हैं. ये जंग मछुआरे लड़ रहे हैं. वो भी अवैध विस्फोटकों की मदद से. अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए ये समंदर में डायनामाइट, RDX या टीएनटी जैसे विस्फोटकों की मदद ले रहे हैं. समंदर में इन्हें फोड़कर मछलियां मारते हैं. फिर उन्हें जमाकर बेचते हैं. इस तरह के विस्फोट से मछुआरों को मछलियां तो मिल जा रही हैं लेकिन समंदर के किनारों पर बचे हुए विस्फोटकों का गंदगी जमा हो रही है. इनसे निकलने वाले रसायनों से समंदर का पर्यावरण खराब हो रहा है. तटों पर प्रदूषण बढ़ रहा है. आमतौर पर गैलाटिना (Galatina) विस्फोट का इस्तेमाल होता है. इसे TNT भी कहते हैं. यह मिलिट्री ग्रेड का विस्फोटक है