पानसेमल जनपद , जिला पंचायत पदाधिकारियों एवं जनपद अमले का प्रशिक्षण वर्ग आजीविका मिशन के सभागृह में संपन्न हुआ ।उपस्थित नवनिर्वाचित सरपंच जनपद सदस्य व जनपद अमले को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जनपद व ग्राम पंचायत के मुख्य कार्य को किस प्रकार से क्रियान्वित किए जाने व ग्राम विकास को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए लक्ष्य बनाकर कार्य करने एवं ग्रामों को ओडीएफ प्लस बनाने हेतु प्रमुख कार्यों एवं विकास कार्यों का सदृढीकरण करने हेतु मुख्य बिंदुओ द्वारा निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण में शासकीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण में आदि मुख्य बातें बताई गई । प्रशिक्षण में जिला सीओ अनिल कुमार डामोर द्वारा पानसेमल निवाली जनपद में ओडीएफ प्लस ग्रामों की संख्या केवल तीन होने पर चिंता जाहिर की । उन्होंने बताया कि पानसेमल जनपद में 1 ग्राम व निवाली जनपद में 2 ग्राम ही ओडीएफ प्लस है । इस कार्य को बढ़ाने जिला सीईओ ने अधिक जोर दिया । इस दौरान पानसेमल सीईओ वीर सिंह मुजाल्दा एवं जनपद निवाली सीईओ डी एस राठौड़ व्यवस्थाओं हेतू मौजूद रहे ।जिसमें जिला सीओ अनिल कुमार डामोर, एडिशनल सीईओ एके जैन, एसडीएम अंशु जावला, जिला पंचायत सदस्य जुलाल वसावे, पानसेमल जनपद अध्यक्ष श्रीमती शीला विनोद वसावे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Posted inMadhya Pradesh