धनबाद – फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को जानने पुलिस लाइन पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह व…

आज 13 फरवरी 2024 को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह व पुर्व मंत्री मन्नान मल्लिक पुलिस लाइन स्थित फुटपाथ दुकानदारो के बीच उनकी समस्याओं को जानने व समझने के लिए पहुंचे। जहां गरीब फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी ब्यथा सुनाई कि किस तरह नगर निगम द्वारा उन्हें प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा हैं। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने सबकी बातों को ध्यान से सुना और कहा कि आप सभी दुकानदार भाइयों को जरा सा भी घबड़ाने की जरूरत नहीं हैं। जरुरत पड़ी तो आपकी हर समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर रास्ता निकाला जाऐगा। अभिभावक स्वरूप पुर्व मंत्री मन्नान मल्लिक भी आज हम सबों के बीच हैं। कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों और आम जनता के साथ खड़ी है। उनके हक व अधिकार के लिए ही राहुल गांधी “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” पर निकले हैं। धनबाद यात्रा के दौरान फुटपाथ दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने उनसे भी मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसपर हमने निगम के अधिकारियों से बात कर उन्हें उक्त स्थान से नहीं हटाने के लिए कहा और अंततः दुकानदारों को नहीं हटाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सोच ही गरीब बिरोधी हैं जो केवल अमीरों को ही सर्मथन सहयोग कर और अमीर बना रही हैं। मौके पर जिला समन्वय समिति संयोजक श्यामल मजुमदार, पुलिस लाइन सब्जी मंडी अध्यक्ष समीर दत्ता, तपन दे, प्रदीप रुज, जय रुज, कानु बराबर, मो. मोइन, भीम सावधान, मिथुन दे, दशरथ मोदक, निमाई सेन, हरसु मोदक, सचीन दत्ता, रंजीत मोदक, भीम मुर्दी, बिकास रुज, पवन साव, संदीप दे, कन्हाई यादव, कौशिक दत्ता, अजय दत्ता, सनातन रुज, राजा रवानी, जाधव लाल बाबला, ज्ञान चंद्र पंडित, कृष्णा रक्षित, सागर बराट, उज्वल सेन, निमाई पाल, महेंद्र मोदी, शयाम मुर्दि गोलु, दिपक राम, नंदु रवानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *