जिले के बलाहड़ बहमन (गोनियाना-बाजाखाना रोड) पर एक मिनी बस सड़क के किनारे खेतों में पानी लगाने के लिए बने नाले में फंसने से पलट गई। हादसे का कारण बस में सीट को लेकर दो महिलाओं के आपस में झगड़ा करना और इस दौरान ड्राइवर का ध्यान भटकना बताया जा रहा है। इस हादसे में 25 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों में अधिकतर लोगों को मामूली चोट आई है लेकिन आधा दर्जन लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय लोगों ने गोनियाना सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया जबकि गंभीर यात्रियों को बठिंडा भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को बठिंडा की नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की एम्बुलेंस टीमों ने बठिंडा सिविल अस्पताल में पहुंचाकर उपचार शुरू करवाया है।
Posted inNational
बठिंडा – महिलाओं के कारण भटका ड्राइवर का ध्यान बस पलटने से घायल हुए 25 से ज्यादा यात्री
