ग्वालियर में सरकारी विभागों में रिश्वत और भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है लेकिन अब ये धीरे धीरे सुविधा का रूप लेता जा रहा है, हद तो तब हो गई जब ग्वालियर के वन विभाग में कर्मचारियों के रिश्वतखोरी के हर महीने एक दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, और यही नहीं रिश्वत की रकम भी एक हजार से लेकर लाखों तक पहुंँच चुकी है, वहीं वन मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी इस ओर से अपनी आँखें बंद किए हुए हैं। बता दे की ग्वालियर के वन मंडल कार्यालय से लेकर पूरे वन मंडल परिक्षेत्र में रिश्वत और भ्रष्टाचार का बोलबाला नजर आ रहा है, यहाँ डीएफओ से लेकर वन रक्षक तक सभी के नाम रिश्वत कांड में सामने आ चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर शून्य नजर आता है, हर माह सोशल मीडिया पर वायरल होते रिश्वत लेने के वीडियो ने वन विभाग को मुश्किल में डाल दिया है बावजूद इसके न तो अधिकारिक स्तर पर किसी तरह की कार्रवाई देखने को नहीं मिलती,हाल ही में वायरल हुए चार पांच वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमें से एक वीडियो तो वन मंडल के अंदर ही रिश्वत लेने का है, वहीं दूसरे वीडियो में एक मानचित्रकार रामलखन बरुआ द्वारा डीएफओ के नाम से सवा लाख रूपए रिश्वत की मांग की जा रही है,
Posted inMadhya Pradesh