सिंदरी – पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित योजना का लाभ, पात्रता, आवेदन की प्रकिया इत्यादि की दी जानकारी हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल), सिंदरी के स्पंदन क्लब में आज भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय की शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय धनबाद द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सुरेश प्रमाणिक, प्रमुख (हर्ल) तथा विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सहायक निदेशक एमएसएमई धनबाद सह कार्यक्रम के संयोजक श्री सुजीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रकिया इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जानकारी देना एवं जागरुक करना है। इस अवसर पर एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद के सहायक निदेशक प्रभारी श्री दीपक कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूप रेखा से अवगत कराते हुए बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ू, गुड़िया और खिलौने, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले सहित 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5 – 7 दिन का प्रशिक्षण एवं 500/- रुपए प्रतिदिन की दर से स्टाइपेंड देय होगा तथा प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट हेतु 15 हजार रूपए ई-वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे। प्रथम चरण में एक लाख रूपए तक का ऋण तथा द्वितीय चरण में दो लाख रूपए तक का कोलेटरल फ्री ऋण (5 प्रतिशत ब्याज की दर से) की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट सिंदरी से वहीं मंच संचालन श्रीमती मौपिया मल्लिक, अधिकारी (सीएंडएम) हर्ल द्वारा किया गया। सीएससी के जिला प्रबंधक मोहम्मद अंजर हुसैन ने कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में जिले के लगभग 250 शिल्पकारों और कारीगरों ने शामिल होकर पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *