भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे। रविवार को राजधानी चेन्नई पहुंचे नड्डा ने प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी- द्रमुक पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि डीएमके के पास बुद्धिमत्ता की कमी है। नड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि द्रमुक नेताओं के मन में लोकतंत्र के प्रति बुनियादी सम्मान नहीं है। चेन्नई में जनसभा को को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा है कि सत्तारूढ़ द्रमुक तमिलनाडु के लोगों की मेहनत पर पानी फेर रही है। इससे पहले चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश भाजपा नेताओं ने नड्डा का स्वागत किया चेन्नई की रैली में आक्रामक अंदाज में दिखे भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, जब मैं यहां आया, तो बाजार बंद थे, स्ट्रीट लाइटें बंद थीं, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी। ऐसे नजारों के कारण उन्हें आपातकाल के दिन याद आ गए। उन्होंने सत्ता परिवर्तन की चेतावनी देते हुए डीएमके नेता और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को आगाह भी किया।