दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता भी होंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रामनगरी की यात्रा पर अरविंद केजरीवाल के साथ होंगे । जहां पिछले महीने भाव अभिषेक समारोह के बाद से भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। केजरीवाल ने पहले कहा था कि उन्हें 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला था उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने परिवार के साथ राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं और मौका मिलते ही अयोध्या जाने की योजना बनाएंगे। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथ 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी । राम मंदिर को आम जनता के लिए खोले जाने के बाद से देशभर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या का दौरा कर रहे हैं।