70 फुट केबल चोरी करने का आरोप है अमित जो रोटी बाटी राणा डागा के साथ नंबर कॉलोनी इलाके का निवासी है रंजीत विश्वास जो रानीगंज थाना अंतर्गत निमचा फांडी के प्रभारी है उन्होंने और उनकी टीम ने मिलकर किए कार्य से अपराधिक गतिविधियों को कम करने में कामयाबी मिल रही है और इसी क्रम में अमित बौरी को गिरफ्तार किया गया है अमित पर आरोप है कि उसने 11 अगस्त को हराभंगा दो नंबर बालू बनकर से ईसीएल के 70 फुट केबल पर हाथ साफ किया अगले ही दिन शिकायत दर्ज कराई गई और आखिरकार 24 अगस्त को अमित बौरी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर पता चला कि अमित अकेला नहीं था उसके तीन और साथी थे वह तीनों फिलहाल फरार है और अमित को 5 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है..ईसीएल अधिकारी पुलिस की इस कामयाबी से बेहद खुश नजर आ रही है और आगे भी इस तरह की कोई घटना ना हो नजर रखी जा रही है…