रानीगंज में एक उद्योगपति के पोते के अपहरण का प्रयास विफल हो गया। उद्योगपति के पोते को स्कूल जाते समय अपहरण करने की कोशिश की गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने घटना को देख लिया और अपहरण करने की कोशिश को नाकाम किया. मालूम हो कि आसनसोल के सेंट विंसेंट स्कूल का 7 वर्षीय छात्र अपनी कार से स्कूल जा रहा था, तभी जमुरिया थाना के श्रीपुर चौकी क्षेत्र के बोगरा मोड़ के पास उसकी कार को घेर लिया गया और उसका अपहरण करने की कोशिश क गई। . वहीं घटना को देखकर जब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका तो अपराधी इलाके से भाग गये. फिलहाल जो हुआ उससे हर कोई हैरान है. पुलिस ने इस अपहरण की कोशिश की घटना के कारण और उद्देश्य की कड़ी जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि रानीगंज के उद्योगपति रामकुमार सारदा का पोता रेहान अन्य दिन की तरह अपनी कार से स्कूल जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ । इस बारे में बच्चे के दादाजी शिवकुमार शारदा ने बताया की रोज की तरह उनका पोता उनकी कर से स्कूल जा रहा था कर उनके परिवार का ड्राइवर ही चल रहा था बोकडा के पास एक स्कॉर्पियो में 8 9 अपराधी आए और ड्राइवर के साथ मारपीट कर उनकी कर को लेकर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन स्थानीय लोगों की कोशिश से वह नाकाम हो गए और मौके से भाग गए उन्होंने कहा कि उनका पोता अभी आसनसोल में स्कूल में है और सुरक्षित है उन्होंने कहा कि उनके पोते को अपहरण करने की कोशिश किन लोगों ने किया क्या उद्देश्य था यह पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा
Posted inWEST BENGAL