धनबाद – रूढ़िवादी और मदरसे की शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी है जरूरी ।

11 फरवरी दिन रविवार को। धनबाद के, शमशेर नगर, पांडरपाला, स्थित एक होटल में मिशन एजुकेशन नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सबने यह स्वीकार किया की धार्मिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है तभी हम विकसित भारत का निर्माण कर पाएंगे । #उक्त बैठक में मुख्य अतिथि Ajit Kumar (IPS)City SP dhanbad, Kapil Choudhary (IPS) Rural SP Dhanbad, वशिष्ट अतिथि Shankar Kamti Dy. SP, HQ 1, Mr. Deepak Kumar Dy. SP, Law & Order, अन्य अतिथि Mahesh Chandra, Officer Incharge, Bhuli OP उपस्थित हुए। मजे की बात यह रही की अतिथियों को पुष्प गुच्छ के जगह तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया और नमाज के वक्त सिटी एस पी का भाषण रोक दिया गया । #टीम के लोगों ने कहा कि “मिशन एजुकेशन” में सहयोग, समर्थन और अपना कीमती सुझाव देकर, आप सभी ने अपनी सामाजिक भागीदारी निभाने की कोशिश की इसके लिए हम सब आभारी हैं। जाति, धर्म, राजनीत से हटकर मिशन एजुकेशन में भागीदारी निभाते हुए, हम सब एकजुटता के साथ स्वच्छ सुंदर समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास करें। सिटी एसपी अजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐसी अलख जगाई जाए जिससेे गैंग्स आफ वासेपुर की जगह शिक्षा के क्षेत्र में लिजेंड आफ वासेपुर की कहानी लिखी जाए। मौके पर मिशन एजुकेशन के मो. एजाज अली सहित कई सामाजिक, गणमान्य लोगों सहित सैकड़ों की संख्या में अभिवावक गण भी उपस्थित थे। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *