सीवान में माले नेता सहित तीन लोगों को गोली लगने के मामले में पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ हैं।जिसको लेकर गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।गोलीकांड मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।इस मामले में दोनों पक्ष के पुरुष घर से गायब बताए जा रहे हैं। दरौंदा और महारागंज की पुलिस की टीम गांव में कैंप कर रही हैं,ताकि असामाजिक तत्व गांव में माहौल ना बिगाड़ सके।पूरा मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के पकवलिया पंचायत के रामगढ़ी टोला की हैं।घटना की सूचना पर सीवान एसपी अमितेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली है।एसपी ने कहा गांव में पुलिस कैंप कर रही हैं।इस गोलीकांड के सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।गांव का माहौल शांतिपूर्ण हैं।गौरतलब है कि पेटाढ़ी के खरीद बिक्री में बवाल के बाद पंचायती के दौरान मारपीट हुई फिर तीन लोगों के सर फटें और तीन लोगों को गोली लग गई। बीती रात गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों ने रमेश कुमार के दरवाजे के सामने रखे धान की पराली में आग लगा दिया। माले नेता जयशंकर पंडित रमेश कुमार के घर पर रात की घटना के बारे में जानकारी लेने पहुंचे थे। तभी करीब 20 से 25 की संख्या में असामाजिक तत्व के लोग पहुंच गए और लाठी डंडा से रमेश कुमार के पूरे परिवार वाले के ऊपर हमला बोल दिया। साथ ही साथ जयशंकर पंडित के ऊपर भी असामाजिक तत्व के लोगों ने हमला बोल दिया। जयशंकर पंडित ने बताया कि जब बचने के लिए घर में घुसे तो दरवाजे में लगे ग्रिल के गैप से उनके ऊपर गोलीबारी की गई। करीब 7 से 8 राउंड की हुई गोलीबारी में जयशंकर पंडित के बाया पैर में, एक युवक के छाती के नीचे और महिला के बायां पैर में गोली लग गई । गोलीबारी के बाद सभी वहां से फरार हो गए। परिजनों के मदद से आनन-फानन में तीनों घायल को इलाज के लिए दरौंदा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने सीवान रेफर कर दिया। वहीं सीवान सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घायल महिला सीता देवी और युवक सीता देवी का पुत्र मोनू कुमार है। दोनों उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले है। जो सवान विग्रह के रामगढ़िया में 7 फरवरी को आए थे। वहीं माले नेता जयशंकर पंडित दारौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नया टोला के रहने वाले है। घटना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक सीवान अमितेश कुमार पहुंचे जहां हरेक बिंदुओं पर जांच में जुटे। घटना स्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज रोचना माद्री, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन, बीडीओ दारौंदा सुर्य प्रताप सिंह सेंगर, सर्किल इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार कैम्प किए हुए हैं। थानाध्यक्ष दरौदा छोटन कुमार, महाराजगंज थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, समेत सैकड़ों पुलिस बल के जवान तैनात है।
Posted inBihar