प्राचार्य विकास पांडेय ने कहा कदम चूम लेती है मंजिल पहुंचकर अगर आदमी हिम्मत ना हारे. चांद प्रखंड स्थित मानव भारती हेरीटेज स्कूल में रविवार को 20वां स्थापना दिवस बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सचिव धनंजय पांडेय व संचालन छात्र तेजस्वी पांडेय एवं संजीवनी गुप्ता ने की। स्थापना दिवस पर बच्चों ने अपने हैरतअंगेज करतब और सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए सभी का दिल जीत लिया। बता दें कि स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन रामस्य थीम पर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एनसीसी 42 बिहार बटालियन सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीएस मालिक व विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधि अधिकारी बीएचयू वाराणसी के अभय कुमार पांडेय द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस मौके पर आगत अतिथि का स्वागत करते हुए प्राचार्य विकास पांडेय के द्वारा चीफ गेस्ट व विशिष्ठ अतिथि को प्रभु श्री राम जी का मोमेंटो व गुलदस्ता भेंट किया गया। इस मौके पर प्राचार्य विकाश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम मानव भारती हेरीटेज के संस्थापक डॉ दुर्गा प्रसाद पांडेय के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। डॉ दुर्गा प्रसाद पांडेय का जन्म चांद गांव में 11 फरवरी 1910 को हुआ था। देश विदेश में शिक्षाविद डॉक्टर दुर्गा प्रसाद पांडेय अध्ययन करने के बाद मसूरी,देहरादून, दिल्ली आदि कई स्थानों पर मानव भारती हेरीटेज स्कूल की स्थापना किए।एक तरफ जहां डॉक्टर पांडेय को रविंद्र नाथ टैगोर के सानिध्य में रहकर उनके विश्व भारती में अध्यापन करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।वही देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।उनकी जन्मभूमि चांद में उनके पुत्र कैप्टन विश्वकात पांडेय के द्वारा मानव भारती हेरीटेज स्कूल की स्थापना की गई। मानव भारती हेरिटेज विद्यालय की स्थापना वर्ष 2003 में की गई। जिसके बाद से स्कूल के छात्र अपनी प्रतिभा से जिलेेेे और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। स्थापना दिवस केेे मौके बच्चों के हैरतअंगेज करतब ने जमकर वाही वाही लूटी।विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने विभिन्न विषयों पर गीत नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। प्राचार्य विकास पांडेय ने कहा कि विद्यालय हर साल 11 फरवरी को अपना स्थापना दिवस मनाता है। इस अवसर पर बच्चों को चहुंमुखी विकास के लिए प्रेरित किया जाता है।जिससे बच्चे अपने जीवन की दशा और दिशा को सुधारते हुए हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। कदम चूम लेतीी है मंजिल पहुंचकर अगर आदमी हिम्मत ना हारे अभिभावक अपने बच्चोंं पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करे। इस अवसर पर गणमान्य लोगों में डॉ महेंद्रनाथ पांडेय, ज्ञानशंकर तिवारी, मंगलम स्कूल के प्राचार्य वेद प्रकाश, राकेश गिरी, निशांत सिंह, आनंद सिंह, धीरेंद्र सिंह, विजय तिवारी, शंकर सिंह व छात्र छात्राओं के अभिभावक शामिल रहे।
Posted inBihar