बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने, ऐच्छिक स्थानांतरण आदि विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक एकता मंच द्वारा आज मशाल जुलूस निकाला गया। बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान पर निकाली गई यह मशाल जुलूस सदर बाजार के गांधी मैदान से निकाली गई। जो शहर का भ्रमण करते हुए स्टेशन चौक तक गई। मशाल जुलूस में दर्जनों नियोजित शिक्षक शामिल हुए। जो नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस के साथ नजर आए। इस मौके पर मशाल जुलूस में शामिल शिक्षक संघ के पंकज सिंह ने कहा की बेवजह सरकार द्वारा नियोजित शिक्षको को प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा है। इसी के विरोध में आज मशाल जुलूस निकाला गया है। कहा कि बिना शर्त सरकार राज्य कर्मी का दर्जा दें। सरकार द्वारा राज्यकर्मी बनाने के लिए जिस तरह का प्रावधान लाया गया हैं वो नियोजित शिक्षकों के लिए काला पानी की सजा से कम नहीं है। इस दौरान आंदोलनकारी शिक्षकों ने सरकार को अल्टीमेटम भी दिया गया कि 12 तारीख तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आगे आंदोलन किया जाएगा।
Posted inBihar