आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आज (11 फरवरी) भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है।यह मैच बेनोनी के विलोमूर पार्क में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।भारतीय टीम की कोशिश रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होगी।वहीं ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार टाइटल जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगा।दोनों ही टीमों ने अब तक एक चैम्पियन की तरह खेल दिखाया है और एक भी मैच नहीं गंवाया है। वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला होगा पूरा! पिछले साल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर टीम को पराजित किया था।अब उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी।कप्तान सहारन ने हाल ही में पीटीआई से कहा था, ‘फाइनल में सामने ऑस्ट्रेलिया हो या पाकिस्तान, फर्क नहीं पड़ता।हम विरोधी टीम पर फोकस नहीं कर रहे और अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं।हमने मैच दर मैच रणनीति बनाई है और हर मैच को संजीदगी से ले रहे हैं।’
Posted inNational