पंजाब – हरियाणा के किसानों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है। किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचने की घोषणा की थी। इसको लेकर हरियाणा सरकार सख्त कदम उठाने में लग गई है। एक तरफ रास्तों की बड़े बंदी कर दी गई है तो वहीं अब कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने अंबाला कुरुक्षेत्र, केथल, हिसार फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकतर क्षेत्र में वॉइस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, एसएमएस और सभी डोंगल सेवाएं सस्पेंड कर दी है। यह आदेश 11 फरवरी की सुबह 6:00 से 13 फरवरी की रात 11:59 बजे तक लागू रहेगा।
Posted inNational