टीवी का चर्चित शो अनुपमा दशकों में खासा लोकप्रिय है। इस धारावाहिक के किरदार को भी लोग खूब पसंद करते हैं शो में किंजल का किरदार निभा रही निधि शाह ने इंस्टाग्राम पर बोल्ड अवतार में नजर आई हैं। किंजल का यह ग्लैमरस अवतार देख फैंस हैरान रह गए। रेड साड़ी और क्रॉप ब्लाउज में निधि का या लुक बेहद हॉट नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में निधि की दिलकश अदाओं की भी खूब चर्चा हो रही है।
Posted inMumbai
महाराष्ट्र – अनुपमा की अभिनेत्री ने बढ़ाया पारा, बोल्ड अवतार में आई नजर……….
