सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला अब अपने यौवन पर पहुंच चुका है। जैसा कि उम्मीद थी शनिवार को दर्शक अधिक संख्या में आएंगे, उसी अनुरूप दृश्य नजर भी आया। अन्य दिनों के मुकाबले सबसे अधिक डेढ़ लाख पर्यटक मेला देखने पहुंचे हैं। दोपहर तक मेला परिसर की पार्किंग भी फुल हो गई। दो फरवरी से शुरू हुए मेला में अभी तक कुल साढ़े पांच लाख पर्यटक मेला देखने के लिए पहुंचे हैं। मेले में भीड़ देख कर शिल्पियों व अन्य कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। उनके उत्पादों की खूब बिक्री हुई। मौके पर मेला परिसर में पुलिस की तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था भी सख्त रही है। जांच के बाद ही पर्यटकों को मेला परिसर में प्रवेश मिला है। रविवार को पर्यटकों की संख्या दो लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। मेला में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सहित सभी आयु वर्ग के लोग पहुंचे। दोपहर तक मेला की सभी 11 पार्किंग भर गई।
Posted inDelhi
फरीदाबाद – सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में उमड़ी दर्शकों की भीड़ शनिवार को डेढ़ लाख …
