डी वाय पाटिल इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद ने अपना पहला एनुअल स्पोर्टस डे, शनिवार, 10 फरवरी को आई. आई. टी, धनबाद के लोवर ग्राउंड में मनाया। शिक्षकों ,विद्यार्थियों और अभिभावक गण के उत्साह ने माहौल को काफी ख़ुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम के मुख्या अतिथि, आई. आई. टी, धनबाद के रजिस्ट्रार श्री प्रबोध पांडेय जी ने नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वेलकम डांस, यू.के.जी एवं कक्षा एक, दो के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ज़ुम्बा, कक्षा 3-7 द्वारा प्रस्तुत योगा, पिरामिड और मार्चपास्ट की सराहना की। फादर्स क्रिकेट लीग के विजयता टीमों को पुरूस्कार दे कर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी। नर्सरी से कक्षा 7 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑन ट्रैक एवं ऑफ ट्रैक लगभग 50 विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया था। विद्यालय द्वारा आयोजित एयर शो ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। वर्ष पर्यन्त आयोजित किये गए विभिन्न अकादमिक एवं को-करीकुलर प्रतियोगिताओ में अर्जित किये गए अंको के आधार पर ट्यूलिप हॉउस प्रथम, ऑर्चिड हाउस द्वितीय, कॉसमॉस हाउस तृतीय तथा कार्नेशन हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। कार्यक्रम की समाप्ति प्राचार्या श्रीमती अर्चना मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन से किया जिसमे उन्होंने ने अभिभावकों का विद्यालय पर अपना अनवरत विश्वास बनाये रखने के लिए आभार व्यक्त किया। आई. आई. टी द्वारा प्रदान किये गए सहयोग के लिए कृतज्ञता ज्ञापन करते हुए उन्होंने आई. आई. टी में कार्यरथ कर्मचारियों के बच्चो के लिए एड्मिशन शुल्क को हटा दिए जाने की घोषणा की।
Posted inJharkhand