आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन मझधार में फंस गया है. यहां कांग्रेस और शिव सेना के बीच विवाद शुरू हो गया है। विवाद मुंबई के उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट को लेकर है, जहां से पार्टी नेता संजय निरुपम चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस बीच उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने यहां सिटिंग सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे के नाम का ऐलान कर दिया है। उद्धव ठाकरे की शिव सेना की तरफ से उम्मीदवार का ऐलान तब किया गया है जब पार्टी के महाराष्ट्र ऑब्जर्वर रमेश चेन्नितला मुंबई में ही हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ मीटिंग के बाद विवादों पर कहा कि संजय निरुपम पार्टी के सीनियर नेता हैं और वह उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। एक बार महा विकास अघाड़ी यानी एमवीए के बीच बातचीत हो जाए उसके बाद उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा। एमवीए में इसको लेकर कोई विवाद नहीं है।