पाकिस्तान में भारी उथल-पुथल के बीच 8 फरवरी को संसदीय चुनाव हुए। फिलहाल वोटो की गिनती जारी है। चुनाव से पहले नवाज शरीफ की पार्टी को फ्रंटरनर बताया जा रहा था। लेकिन जेल के भीतर से चुनाव की कमान संभाल रहे इमरान खान ने सभी को चौंका दिया है। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक – ऐ- इंसाफ (पीटीआई) के समर्थित उम्मीदवार सबसे आगे चल रहे हैं। इमरान की पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों ने सेवा की पसंद माने जा रहे पीएमएल की नवाज शरीफ की पार्टी को फिलहाल रेस में पीछे छोड़ दिया है। इमरान को जेल में रखने का एक मकसद उन्हें चुनावी दौड़ से दूर रखना भी माना जा रहा था। लेकिन रुझानों के मुताबिक उनकी पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों की जीत ने सेवा के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।