बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कल अयोध्या पहुंचे दरअसल बिग भी इस शहर में एक ज्वैलरी स्टोर के इनॉगरेशन के लिए पहुंचे थे पर इसी बीच अमिताभ ने समय निकालकर राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन किए। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अमिताभ ने सबसे पहले ‘जय श्री राम’ का जयकारा लगाया। अपने जीवन से जुड़े कई किस्से साझा किया आखिर में फिर से एक बार ‘जय श्री राम’ का जयकारा लगाकर इनॉग्रेशन खत्म किया। फ्री होकर अमिताभ मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने कहा 22 जनवरी को हम आए थे आज फिर आए हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अब आना जाना यहां निरंतर लगा रहेगा। बहुत से लोग कहते हैं कि आपका आना-जाना नहीं होगा तो कैसे आपसे ताल्लुक बढ़ाया जाएगा। बच्चन साहब ने आगे कहा कि बाबूजी ने एक बार हमें छोटी सी एक बात बताई थी हमारी पैदाइश हुई थी इलाहाबाद में। उसके बाद हम दिल्ली रहे, कोलकाता रहे, मुंबई रहे तो बात होती थी कि कहां-कहां रहे आप तो हैं उत्तर प्रदेश के… तो वह कहां करते थे कि हाथी घूमे गांव गांव जेके हाथी ओके नाव…. यह सच है कि हम दिल्ली रहे, कोलकाता रहे, मुंबई रहे लेकिन जहां भी रहे कहलाया गया छोरा गंगा किनारे वाला ।
Posted inNational uttarpradesh