आइसलैंड के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद ग्रिंडाविक कस्बे के पास आग उगल रहे ज्वालामुखी में 8 फरवरी 2024 को तीसरी बार बड़ा विस्फोट हुआ है।इस विस्फोट से 3.21 किलोमीटर लंबी नई दरार बन गई।इसी दरार से 200 फीट ऊंचा लावा का फव्वारा निकल रहा है।फिलहाल इस विस्फोट से स्थानीय लोगों या उनकी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं है। लेकिन लावा बहकर सड़कों तक आ गया है। राख ही राख फैल रही है। इस ज्वालामुखी में पहला विस्फोट पिछले साल 18 दिसंबर को हुआ था।वह भी कई महीनों तक भूकंपीय गतिविधियों के बाद। जमीन ऊपर उठ गई थी।इसके बाद इस साल जनवरी में फिर विस्फोट हुआ।इस हफ्ते के शुरुआत में एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी थी कि यह ज्वालामुखी किसी भी दिन तीसरी बार फट सकता है। हुआ भी यही। क्योंकि जमीन के अंदर की गतिविधियां खत्म नहीं हो रही थीं।8 फरवरी को हुआ विस्फोट तेज भूकंप के झटकों के साथ हुआ। पहले जमीन में दरार बनी। यह दरार 3.21 किलोमीटर लंबी है।फिर उसमें से 164 से 262 फीट ऊंचा लावा का फव्वारा निकलने लगा। फव्वारे से जहरीला धुआं, खतरनाक गैस और भारी मात्रा में राख निकल रही है।
Posted inNational