लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं।पहले बंगाल में ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।फिर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से झारखंड में गठबंधन को झटका लगा और अब यूपी में भी सपा-आरएलडी गठबंधन पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। कारण, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी के NDA से गठबंधन की चर्चाओं का बाजार गर्म है।शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न देने के ऐलान के बाद इस पर मुहर लगती नजर आ रही है।जयंत चौधरी ने दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। इस बीच जब उनसे BJP के साथ हाथ मिलाने को लेकर सवाल पूछा गया तो जयंत ने गठबंधन पर मुहर लगाते हुए कहा,’अब में किस मुंह से इनकार करूं।’हालांकि बीजेपी और आरएलडी के साथ आने का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। बताया जा रहा है कि एक से दो दिन में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।