कैमूर पहुंचे पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम का महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहर के एकता चौक पर जमकर स्वागत किया है उसके बाद मंत्री द्वारा एकता चौक पर गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जहां से महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री के साथ मां मुंडेश्वरी धाम पहुंचे। मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने मां मुंडेश्वरी का विधिवत पूजा अर्चना किए। धाम से लौटने के बाद भभुआ परिषदन में महागठबंधन के कार्यकर्ता व अधिकारियों के साथ बैठक किए। वही बैठक के बाद उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सुनवाई और करवाई की सरकार है उस मामले में जांच कर जरूर कार्रवाई की जा रही है। हमारी सरकार सुनवाई और करवाई कि सरकार है जो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के द्वारा कमाई दवाई करवाई की जाती है। आगे उन्होंने कहा कि नलकूप नल जल से संबंधित क्षेत्रों में समीक्षा कराई जा रही है अगर कमियां पाई जाती है तो ऐसे क्षेत्रों में जांच कर उससे संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी और जनता के विकास के लिए कार्य किया जाएगा।
Posted inBihar