मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर बसा है।करीब 7 लाख की आबादी वाले इस शहर की मंगलवार की सुबह शायद अब तक की सबसे बुरी और चीख पुकार से भरी सुबह थी।दोपहर की तरफ जाता सूरज 11 बजे करीब अचानक जबरदस्त धमाके की आवाज से ठिठक गया।धमाके की गूंज इतनी ताकतवर थी कि 10 किलोमीटर दूर तक उसकी आवाजें सुनाई दे रही थी। इन आवाजों के साथ लोगों के घरों के शीशे, टिन, दरवाजे, बर्तन सब हवा में उड़ने लगे थे।कुछ पल के लिए तो शुरु में ऐसा लगा जैसे कोई बम ब्लास्ट हुआ हो।लेकिन फिर जब इस इलाके से इस तरह शोले उठने लगे तो यहां हरेक को अंदाजा हो गया कि किसी चिंगारी ने बारूद की फैक्ट्री यानि पटाखे के कारखाने में जाकर दस्तक दे दी। जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त फैक्ट्री के भीतर और बाहर कई लोग मौजूद थे।
Posted inMadhya Pradesh National