मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार से शुरू हुए बजट सत्र में राज्यपाल ने अभिभाषण में सरकार का रोडमैप बताया। इसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश के तीर्थ स्थलों के लिए सरकार हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगी। इंदौर से उज्जैन व ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग, जबलपुर से चित्रकूट, ग्वालियर से ओरछा और पीतांबरा पीठ के लिए हवाई यात्रा की सुविधा शुरू की जाएगी। राज्यपाल ने क्या कुछ कहा? राज्यपाल ने कहा कि यह नए भारत, विश्व मित्र भारत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण और हर क्षेत्र में अग्रणी मध्य प्रदेश को गढ़ने का समय है। सरकार प्रदेश के चौतरफा विकास और जन कल्याण की नीतियां बना रही है और निर्णय भी ले रही है। संकल्प-पत्र के क्रियान्वयन पर काम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पर्यटन स्थालों के लिए मुख्यमंत्री हेली पर्यटन सेवा योजना के साथ एयर एंबुलेंस सेवा प्रारंभ होगी।
Posted inNational