प्रगति मैदान टनल में खामियों को लेकर पीडब्ल्यूडी ने कार्यदाई संस्था एलएंडटी (लार्सन एंड टूब्रो) को नोटिस जारी किया है। पीडब्ल्यूडी ने निर्माण कंपनी को 500 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा है। कंपनी से कहा गया है कि वह सभी कमियों को जल्द से जल्द दूर करे। इससे पहले वह टोकन अमाउंट के तौर पर कम से कम 500 करोड़ रुपये जमा करे। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि कंपनी भैरव मार्ग के नजदीक अहम अंडरपास (अंडरपास संख्या-5) के पूर्ण निर्माण में भी नाकाम रही है। सुरंग सड़क का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जून 2022 काे किया था। उद्घाटन के कुछ समय के बाद से लगातार इसमें पानी का रिसाव हो रहा है। सुरंग की दीवारों पर बने आकर्षक चित्र भी खराब हो रहे हैं। गत 17 जनवरी को एलजी वीके सक्सेना ने प्रगति मैदान सुरंग सड़क का निरीक्षण किया था। एलजी ने पाया था कि सुरंग की सड़क में जल जमाव और रिसाव की समस्या है। इससे नाराज एलजी ने कार्यदाई कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने एलएंडटी को नोटिस जारी किया है।
Posted inDelhi