हरदा के मगरधा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद चारों ओर आग की भीषण और ऊंची लपटे दिखाई देने लगी। चारों ओर चीख पुकार मच गई यहां का पूरा इलाका राख में बदल गया। हरदा में मंगलवार सुबह बैरागढ़ में मंगलवार को मगरधा रोड का पूरा इलाका धमाकों की आवाज से गूंज उठा । यहां देर शाम तक भी धमाके होते रहे इलाके के कई स्थानों से धुआं निकलता रहा। यहां के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई तो उनके परिजन भी वहां पहुंचे। लोगों का कहना था कि आग बुझाने के बाद मलबा हटाया जाएगा और वहां कुछ लोग दबे हो सकते हैं। पटाखा फैक्ट्री की आग को बुझाने के लिए डेढ़ सौ दमकलों को भेजा गया । इन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की । यहां का पूरा इलाका मलबे और राख के ढेर में बदल गया। यह आग इतनी भयानक थी कि राहत कार्यों को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था। मशीनों से आग पर जब काबू पाने की कोशिश की गई तब भी धमाके होते रहे। एनडीआरएफ और राज्य के अफसर कर्मचारी राहत कार्य में लग रहे।
Posted inDelhi