केरेडारी: केरेडारी एस एस प्लस टू उच्च विधालय केरेडारी में शिक्षकों की लापरवाही से मैट्रिक के 4 विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है। दरअसल 4 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरकर स्कूल में जमा कर दिया पर स्कूल की ओर से फॉर्म की जैक भेजा ही नहीं गया। उक्त छात्र जब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लगे तो एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है। स्कूल में पता करने पर इसकी जांच हुई तो पता चला कि परीक्षा फॉर्म स्कूल में ही रह गया है। स्कूल की लापरवाही से 4 परीक्षार्थियों के भविष्य पर संकट खड़ा गया है। वही एडमिट कार्ड जारी नहीं होने परीक्षार्थियों में पेटो गांव की स्वेता कुमारी,केरेडारी के समीर अंसारी, करण कुमार मनीष ठाकुर शामिल हैं।बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा 6 फरवरी मंगलवार से शुरु हो रही है। ऐसे में उक्त 4 विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने के अब आसार नहीं हैं। उक्त छात्र- छात्राओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर लापरवाही बरते शिक्षकों पर करवाई करने की बात कही है, ऐसी ही मामला बेंगवरी के छात्र छात्राओं के साथ भी हुवा था जो की नवोदय विद्यालय का एग्जाम में नही बैठ पाए थे बच्चें
Posted inJharkhand