जी हां आज दिनांक 6 फरवरी दिन मंगलवार को धनबाद के जिला परिषद मैदान में राज्य सरकार की ओर से जीता स्तरीय कृषि मेला, संगोष्ठी सह प्रदर्शनी लगाई गई जिसका मुख्य उद्देश्य कोयलांचल की धरती पर कृषि, पशुपालन, और मत्स्य पालन को बढ़ावा देना है । इस कृषि मेला में विभिन्न प्रखंडों से हजारों की संख्या में कृषक जिसमे महिला पुरुष सभी थे कार्यक्रम में उत्पादकता,उर्वरता,नई तकनीकियों के बारे मे किसानों को जागरूक किया गया। दो तीन प्रस्नो पर दर्शकों की नजर होनी चाहिए की कोयले की खानों और कृषि का विकाश साथ साथ कैसे संभव है? क्या केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं, राशि,और योजनाओं का समुचित लाभ किसानों को मिल पा रही है या पदाधिकारियों के पेन और पेपर तक ही सिमट जा रही है जैसा की प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के जिला परिषद मैदान से