छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों की बैठक में नक्सलियों पर कड़ा प्रहार करने को लेकर रणनीति बनाई गई। उक्त तीनों राज्यों की सीमाओं से आने-जाने के लिए नक्सलियों ने अपना सुरक्षित जोन बनाया हुआ है, जिसे ये एमएमसी (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़) जोन कहते हैं। सामान्य तौर पर एक राज्य में बड़ी वारदात करने के बाद ये इसी जोन के माध्यम से दूसरे राज्य चले जाते हैं। तीनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक में एमएमसी जोन पर संयुक्त आपरेशन करने की योजना बनाई गई। इस बैठक में डीजीपी समेत नक्सल आपरेशन के एडीजी, आइबी के अधिकारी, पैरा मिलिट्री फोर्स के अधिकारी, प्रभावित जिलों के एसपी उपस्थित थे।
Posted inNational