पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बजट सत्र के अंतिम दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दिया. करीब सवा घंटे तक चले भाषण में पीएम मोदी ने इतिहास से लेकर मौजूद दौर तक कांग्रेस पर खूब निशाना साधा. उन्होंने महंगाई को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कांग्रेस को घेरा. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज महंगाई काबू में है और खाद्यान्नों की भरपूर आपूर्ति है. फिर भी विपक्षी देश में महंगाई का रोना रोते हैं. ये वही लोग हैं, जिनकी पार्टी की ओर से चुनी गई पीएम इंदिरा गांधी ने बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को गमले में सब्जी उगाने की सलाह दी थी.