यूपी – बिहार और दिल्ली एनसीआर में अब भी सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मौसम पर दिख रहा है और तेज हवाओं का दौर जारी है। उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर में बारिश के साथ भीषण बर्फबारी की वजह से ठंड एक बार फिर बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में अभी और बर्फबारी होगी। जिसकी वजह से सैलानियों के लिए वहां का मौसम सुहाना हो गया है । पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बंगाल समेत मैदानी राज्यों में ठंड जारी है और सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग की माने तो आज यानी मंगलवार से दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के राज्यों में धूप खिलेगी और दिन में आसमान साफ रह सकता है मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया है। नोएडा वाले इलाके में आज सुबह कोहरा छाया रहा बताया जा रहा है। मंगलवार से दिल्ली का आसमान साफ हो सकता है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में एक बार फिर से गिरावट होने की संभावना है।