केरेडारी प्रखंड के ग्राम पंचायत बेंगवरी के शिव मंदिर के पास एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के द्वारा निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का बेंगवरी के ग्रामीणों के द्वारा जमकर विरोध किया गया! बताते चले की बेंगवरी गांव के अध्यक्ष मनोज साव के द्वारा यह बताया गया कि इस शिविर के विषय में किसी को कोई जानकारी नहीं मिला, अगर कम्पनी को शिविर लगाना ही ह तो ग्रामीणों को सूचित कर के शिविर लगावे और लोगो की समस्याओं को लेकर लगावे! ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी कंपनी लोगों को पहले धूल गर्दा खिलाती है फिर जाकर के गांव में मेडिकल सिविर लगाकर उसका इलाज करवाती है, कंपनी के द्वारा जो लोगों को बेवकूफ बनाने का काम अब नहीं चलेगा! लोगों के द्वारा यह भी बताया गया कि कंपनी जो चुपके-चुपके कैंप लगती है वह कैम्प लगाना बंद करें !
Posted inJharkhand