भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। मैच में तीसरे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया। दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली । मगर इसी मुकाबले के दौरान एक वाक्य ऐसा भी हुआ जब कप्तान रोहित शर्मा को स्पिनर कुलदीप यादव पर गुस्सा आ गया दरअसल इंग्लैंड की दूसरी पारी का तीसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया । तब स्ट्राइक पर जैक क्राउली और नॉन स्ट्राइक पर बेन डकेट थे। बुमराह की बॉल क्राउली के बल्ले के करीब से होते हुए विकेटकीपर केएस भरत के दस्तानों में गई। तब तेज अपील को अंपायर ने नकार दिया ।तभी कुलदीप यादव डीआरएस के लिए पीछे पड़ गए जो रोहित को पसंद नहीं आया और उन्होंने कुलदीप को किनारे करते हुए फटकार लगा दी। बाद में वीडियो स्क्रीन पर दिखाया तो रोहित और कुलदीप मुस्कुराते दिखे हालांकि रिव्यू लेते तो बेकार जाता क्योंकि गेंद क्राउली के बैट से नहीं लगी थी।