आतंक का पर्याय रहे माफिया डॉन अतीक अहमद की कभी तूती बोलती थी. जरायम की दुनिया में पकड़ और राजनीतिक रसूख की वजह से हर कोई डरता था. उसकी एक कॉल किसी की भी रातों की नींद उड़ा देती थी. जमीन कब्जा करने से लेकर लूट, हत्या, रंगदारी तक, उसका पेशा था. वो हर काम पुलिस और प्रशासन को चुनौती देकर करता था, लेकिन मजाल की कोई उसका बाल भी बांका कर पाए. मगर आज उसका काला अतीत पीछा नहीं छोड़ रहा है। उसकी हत्या के बाद भी उसका नाम किसी न किसी मामले में सामने आ ही जाता है. सबसे बड़ी बात जिन संपत्तियों को उसने अपने बाहुबल के जरिए कब्जाया था, कमजोरों और गरीबों से छीना था, आज वो सब या तो कुर्क हो रही हैं या फिर उन पर ‘बाबा का बुलडोजर’ चल रहा है। ताजा मामला, अतीक अहमद से जुड़ी उस संपत्ति का है, जिसे उसने बहुत मन से खरीदा था, जिसे पाने के लिए उसने रात दिन एक कर दिए थे. उसको अपना बनाने के बाद उसने अपने सबसे चहेते हीरो के बंगले का नाम दिया था. जी हां, हम अतीक के ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 स्थित उस कोठी की बात कर रहे हैं, जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुर्क कर दिया है. अब उस पर बुलडोजर चलवाने की तैयारी की जा रही है. इस कोठी नंबर ए 107 की कीमत करीब 3.7 करोड़ रुपए है. सबसे दिलचस्प इसका नाम है। मन्नत, जो कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के मुंबई स्थित बंगले का भी नाम है चूंकि अतीक शाहरुख का बहुत बड़ा फैन रहा है। इसलिए उसने अपनी सबसे पसंदीदा प्रॉपर्टी का नाम मन्नत रखा। इस कोठी में उसका दिल बसता था।