ग्वालियर में नगर पालिका डबरा के अध्यक्ष की पुत्र वधु से लूट कर फरार चल रहे दो लुटेरों को क्राइम ब्रांच व डबरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। वही पकड़े गए लुटेरों से लूटे गए दो मंगलसूत्र और घटना में प्रयुक्त की गई बाइक के अलावा चेन स्नेचिंग की आधा दर्जन के करीब लूट की वारदातों का खुलासा हुआ है।क्राइम ब्रांच व डबरा थाना पुलिस पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ कर उनके द्वारा शहर में की गई वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया 17 अगस्त को डबरा थाना क्षेत्र में डबरा नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी जाटव की पुत्र वधु रेखा पत्नी जितेन्द्र से चेन की लूट कर फरार चल रहे शातिर लुटेरों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और थाना डबरा पुलिस की संयुक्त टीम लगाई थी । बीते रोज CCTV कैमरे में एक जगह संदेही बाइक का नंबर मिला और पड़ताल के बाद दो संदेहियों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने दो चेन स्नेचिंग के साथ ही करीब आधा दर्जन अन्य वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है और उनसे महिला से लूटी गई सोने चेन के साथ ही अन्य वारदातों में लूटा गया माल भी बरामद किया गया है । फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके द्वारा शहर में की गई अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है । पुलिस को यकीन है कि पूछताछ में लुटेरों से कई और खुलासे हो सकते है ।