राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ा खुलासा किया है। खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के विदेश में बैठे सरगना पंजाब को दहलाने के तैयारी में थे। इन्होंने अपने हैंडलर के जरिये पंजाब और देश के अलग-अलग हिस्सों को दहलाने के मंसूबे से तैयारी शुरू कर दी थी । एनआईए ने केटीएफ के मुख्य सरगना अर्श डल्ला के हैंडलर मनप्रीत सिंह उर्फ पीटा और मनदीप सिंह को पिछले साल फिलीपींस से डिपोर्ट करवाया था। इन दोनों हैंडलर के रिमांड से एनआईए ने कई खुफिया जानकारी जुटाई। इसमें यह सामने आया कि ये दोनों खालिस्तान टाइगर फोर्स और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पाकिस्तान के अलावा कनाडा, फ्रांस, स्पेन और फिलीपींस में बैठे सरगनों के जरिये पंजाब व देश के अन्य हिस्सों में टेरर सिंडिकेट तैयार कर रहे थे। इन तथ्यों का खुलासा खुद एनआईए ने किया है। एनआईए ने दावा किया है जल्द ही इस सिंडिकेट के अन्य खूंखार अपराधियों को दबोचा जाएगा।
Posted inNational