कामयाब कोटा” अभियान अंतर्गत जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने शुक्रवार को इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित वासंती रेजीडेंसी में कोचिंग विद्यार्थियों के साथ डिनर करते हुए संवाद किया।स्टूडेंट के बीच पहुंचकर “डिनर विद कलेक्टर” में सक्सेस मंत्र दिए।स्टूडेंट्स को सफलता के गुर बताते हुए उन्होंने कहा कि कर्म में विश्वास रखो, फल जरूर मिलेगा, आज नहीं तो कल मिलेगा।आपकी जिंदगी का यह हिस्सा सिर्फ रास्ता है मंजिल नहीं, बड़े सपने देखें, बड़ी मंजिल तय करें. छोटे-छोटे लक्ष्य तय करते हुए अपनी मंजिल पा लें। जिला कलेक्टर के साथ डिनर का मौका पाकर विद्यार्थी नई ऊर्जा से भर गए।उन्होंने जिला कलेक्टर से डेली स्टडी में आने वाली परेशानियों, स्टडी के तौर तरीके, अध्ययन में एकाग्रता, टाइम मैनेजमेंट और सफलता के टिप्स भी लिए।इस बीच स्टूडेंट्स ने जिला कलेक्टर से पढ़ाई और करियर को लेकर कई सवाल भी किए।
Posted inNational