बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नितिश कुमार एनडीए के समर्थन से नौवीं बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं। नई सरकार में बीजेपी ने अपने दो प्रदेश नेताओं सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह को डिप्टी सीएम बनाया था। 28 जनवरी को शपथ ग्रहण होने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार ने दोनों डिप्टी सीएम के बीच विभागों का बटवारा भी कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जबकि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह को पथ निर्माण और कृषि विभाग का दायित्व दिया गया है वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास ही रखा है