ग्वालियर सम्राट मिहिरभोज के लिए मंगलवार को होने वाले कार्यक्रमों पर प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है। जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए जिलेभर में मिहिरभोज के लिए 30 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश में साफ लिखा है कि सोशल मीडिया के जरिए 30 अगस्त को राजपूत और ब्राह्मण समाज द्वारा इतिहास बचाओ, स्वाभिमान यात्रा निकलने का आह्वान किया जा रहा है। वहीं गुर्जर सेना द्वारा भी मिहिरोत्सव रैली और जनसभा करने की जानकारियां मिली है। मिहिरभोज मामला अभी हाईकोर्ट में चल रहा है, लिहाज़ा इन दोनों समाज मे टकराव और विपरीत हालातों को रोकने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है। दरअसल सम्राट मिहिर भोज पर गुर्जर और राजपूत दोनों समाजों ने अपने वंश के राजा होने का अधिकार जताया था।
Posted inMadhya Pradesh