राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई। सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है। कड़ाके की सर्दी के सितम से बचने के लिए लिए राजधानी में लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। इससे पहले, शनिवार को कोहरे से राहत मिली। हल्का कोहरा होने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI Airport) एयरपोर्ट पर 209 उड़ानें प्रभावित हुईं, लेकिन कोहरा कम होने से पिछले दिन के मुकाबले उड़ानें कम संख्या में प्रभावित हुईं। दिन में तेज धूप खिलने से ठंड से राहत रही, लेकिन शाम को मौसम ने करवट बदली और आकाश में हल्के बादल छा गए। आज कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के कारण दिल्ली में रविवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे। साथ हल्की बारिश या तेज हवा के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसलिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।