सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका दृश्य बेहद ही अद्भुत है. पहाड़ की सुंदरता से परिचित कराते हुए एक यूजर ने माउंट एवरेस्ट की चोटी से 360 डिग्री का दृश्य शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दृश्य की खूबसूरती देख फैंस दीवाने हो रहे हैं. वहीं, इसे देखने के बाद ना जाने कितने लोग एवरेस्ट चढ़ने का प्लान बनाने लगे होंगे. अगर पृथ्वी पर कोई ऐसी जगह है, जहां से हर चीज़ छोटी लगती है, तो वह दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट है. माउंट एवरेस्ट के टॉप व्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पहाड़ का कैमरे से 360 डिग्री एंगल कैप्चर किया गया है. जिसे देखकर आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है.
Posted inNational
नेपाल – चारों तरफ बर्फ कुदरत का नायाब करिश्मा क्या आपने देखा माउंट एवरेस्ट का 360 डिग्री व्यू
