प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम की दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। पीएम मोदी के गुवाहाटी हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया। वहीं, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि असम के लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत में वेटरनरी कॉलेज फील्ड, खानापारा में एक लाख दीपक जलाए। पीएम मोदी कई बहुआयामी विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात प्रधानमंत्री मोदी असम के लिए 11 हजार करोड़ रुपये की बहुआयामी विकास परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे। असम में कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कारिडोर) का शिलान्यास करके श्रद्धालुओं के लिए कई विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए आधारशिला रखेंगे।
Posted inNational