पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के अध्यक्ष दानिश अजीज ने मैथन पिकनिक स्पॉट की गंदगी के संबंध में आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय से कुछ सवाल पूछे और साथ ही मैथन की सफाई के ठेकेदार के खिलाफ सालानपुर बीडीओ और डीवीसी से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पिकनिक स्पॉट की इस तरह की गतिविधियों को घोटाला कहने की बात कही।
Posted inWEST BENGAL
आसनसोल – एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज ने मैथन में गंदगी पर उठाए सवाल
