प्रखंड के डाड़ी कलाँ में कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति की बैठक,समिति के सदस्यों एवं विस्थापितों के बीच की गई….जिसमें बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार एवं संचालन नेमधारी राम ने किया बैठक में बारी बारी से सभी ने अपने विचार एवं पंकरी बरवाडीह कोल खनन से विस्थापित एवं प्रभावीत लोगों के समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि पंकरी बरवाडीह कोल माइंस के अंतर्गत तीन पंचायत पूर्ण रूप से विस्थापित हो रही है वही कुछ पंचायत इस खनन से प्रभावित है कंपनी ने पूर्व में कहा था कि बिजली, सड़क, पानी एवं शिक्षा साथ ही मूलभूत सुविधा कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा परंतु आज तक कंपनी के द्वारा आज तक पूरा नहीं हुआ। बैठक में क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर गहन चर्चा की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि दो-तीन दिनों के अंदर बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया गया तो समिति संबंधित अधिकारियों से मिलकर बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग करेगी। बैठक में मुख्य रूप से समिति के सचआलम, रफुल मियां, अजीत कुमार, अनवर अली, शेर मोहम्मद, पदुम साव, अब्दुल जब्बार, जमाल अंसारी, मो० ताहिर, मो० कासिम, अयूब अली, राजेश कुमार के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।l
Posted inJharkhand